Duration 11:57

Allahabad to Chitrakoot Road Trip Part-2 | इलाहाबाद से चित्रकूट यात्रा भाग-2

857 249 watched
0
18.2 K
Published 19 Aug 2018

इस वीडियो का पहला भाग देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। /watch/Uyv3lnMtrpit3 पिछले भाग में हम लोग इलाहाबाद से पहुंचे चित्रकूट हनुमान धारा। हनुमान धारा पहुंचते-पहुंचते शाम हो गई थी इसलिए आगे का वीडियो बना पाना संभव नहीं था क्योंकि बैटरी भी खत्म हो चुकी थी। १. कामदगिरि पर्वत चित्रकूट तो रात भर होटल में रुकने के बाद हम लोग अगली सुबह निकल पड़े चित्रकूट के कामदगिरि पहाड़ी की परिक्रमा करने। धार्मिक रूप से इस पहाड़ी का विशेष महत्व है। जंगल से घिरे इस पर्वत के चारों ओर 5 किलोमीटर की परिक्रमा के दौरान आपको बहुत सारे मंदिर…..तरह-तरह के लोग और एक अन्य तरह के धार्मिक समाज को देखने का….. उसे महसूस करने का अवसर प्राप्त होता है। इस पहाड़ी की परिक्रमा से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं ऐसा लोग मानते हैं। २. लक्ष्मण पहाड़ी चित्रकूट कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा के दौरान चित्रकूट के लक्ष्मण पहाड़ी की तरफ जाने के लिए ऊंची सीढ़ियों की कतारें नजर आती हैं जिसे देखकर मन में आता है कि दौड़ते हुए जल्दी से चढ़कर ऊपर पहुंच जाएं और फिर देखें वहां पर क्या है ? मन के भीतर किसी इच्छा के साथ यदि यहां पर पत्थरों से घर बनाया जाए तो लोग ऐसा मानते हैं कि वह कामना पूर्ण होती है। ३. तुलसी घाट चित्रकूट कामदगिरि पहाड़ी से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है तुलसी घाट। कहते हैं इसी घाट पर तुलसीदास जी भगवान श्रीराम को तिलक करने के लिए चंदन घिसा करते थे। ४. आरोग्य धाम चित्रकूट तुलसी घाट से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है आरोग्यधाम। अगर आप चित्रकूट आते हैं तो विश्राम करने के लिए यहां पर पंचवटी रेस्टोरेंट का चुनाव कर सकते हैं। क्योंकि सुबह उठकर इस सुंदर घाट पर नहाने का अनुभव शायद जीवन भर आपको चित्रकूट आने के लिए बाध्य कर देगा। ५. सती अनुसुइया चित्रकूट आरोग्यधाम से लगभग 7 किलोमीटर दूर मंदाकिनी नदी के घाट पर पहाड़ी जंगलों के बीच एकांत में स्थित है- सती अनुसुइया का आश्रम ! इस आश्रम में अत्रि मुनी, अनुसुइया, दत्तात्रेयय और दुर्वासा मुनि की प्रतिमा स्थापित हैं। 6. गुप्त गोदावरी चित्रकूट सती अनुसूया से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर चित्रकूट का एक अन्य आकर्षण है- गुप्त गोदावरी। इसमें दो गुफाएं हैं पहली गुफा के अंत में आपको गोदावरी नदी के दर्शन होंगे जो जमीन के नीचे से पत्थरों के बीच बहकर यहां उपस्थित है। दूसरी गुफा मैं हर वक्त पानी भरा रहता है। ७. हनुमान धारा चित्रकूट पहाड़ी के शिखर पर स्थित हनुमान धारा में हनुमान की एक विशाल मूर्ति है। मूर्ति के सामने तालाब में झरने से पानी गिरता है। कहा जाता है कि यह धारा श्रीराम ने लंका दहन से आए हनुमान के आराम के लिए बनवाई थी। पहाड़ी के शिखर पर ही 'सीता रसोई' है। यहां से चित्रकूट का सुन्दर दृष्य देखा जा सकता है। ८. राम घाट चित्रकूट सबसे व्यस्त और सुंदर नौकावों से व्यवस्थित चित्रकूट का केंद्र है रामघाट। ऐसी मान्यता है कि वनवास के दौरान भगवान श्री राम अपने चित्रकूट प्रवास के दौरान इसी घाट पर रोज सुबह स्नान करते थे। मंदाकिनी नदी के किनारे इस घाट की सुंदरता और किनारे बसे कई मंदिर आपके विचलित मन को आंतरिक शांति प्रदान करते हैं। अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया का लिंक देखें- https://hi.wikipedia.org/wiki/� ��ित्रकूट Chitrakoot is a town and a Nagar Panchayat in the Satna district in the state of Madhya Pradesh, India. It is a town of religious, cultural, historical and archaeological importance, situated in the Bundelkhand region. It borders the Chitrakoot district in Uttar Pradesh, whose headquarters Chitrakoot Dham (Karwi) is located nearby. The town lies in the historical Chitrakoot region, which is divided between the present-day Indian states of Madhya Pradesh and Uttar Pradesh. It is known for a number of temples and sites mentioned in Hindu scriptures. Noted 'Ayurvedic' and 'Yoga' centres like 'Arogyadham' are located in Chitrakoot. Sphatic Shila A few kilometres beyond Janaki Kund is another densely forested area on the banks of the Mandakini. One can climb up to the boulder, which bears the Rama's footprint and Sita. According to Ramacharit Manas, it is said that Lord Rama with Lakshman was sitting on this Shila (rock) when Hanuman returned from Lanka after setting it afire and confirmed the news to Lord Rama that Sita has been imprisoned in Ashoka Vatika at Lanka. https://en.wikipedia.org/wiki/Chitrakoot, _Madhya_Pradesh ----------------------------------------------- प्रतापगढ़ हब के बारे में और जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- http://www.pratapgarhup.in प्रतापगढ़ हब फेसबुक पेज को लिखे करें- http://www.facebook.com/pratapgarh.hub Twitter पर प्रतापगढ़ हब को follow करें- https://twitter.com/PratapgarhHUB Google+ पेज पर प्रतापगढ़ हब को follow करें- https://plus.google.com/+ Pratapgarhhub इस वीडियो को बनाया और एडिट किया गया है ब्रेन्स नेत्र लैब में http://www.brainsnetralab.in

Category

Show more

Comments - 2804